
मंलावाला खास, 6 जून: कस्बा मंला वाला से 5 किलोमीटर दूर गांव जैमल वाला पास सड़क के किनारे 35 साल नौजवान की लाश मिली। जिसकी पहचान बहाल सिंह पुत्र वैशाखा सिंह गांव मिट्ठू वाला के रूप में हुई। मौके पर पहुंचकर नौजवान के पिता विशाखा सिंह ने बताया यह मेरा लड़का है। जेमल वाला आया था वहां से इसने नशा लेकर टीका लगाया। ओवरडोज नशे के कारण इसकी मृत्यु हो गई इसके दो बेटे व चार बेटियां हैं। बड़ी बेटी 14 साल की है । मैं घर में अकेला कमाने वाला रह गया हूं घर का खर्चा जालना मेरे लिए मुस्कान हो जाएगा। बहाल सिंह मेरा इकलौता बेटा था। उसने भगवंत मान सरकार से विनती की मारे इलाके में कई नौजवान नशे की भेंट चढ़ चुके हैं और जैमल वाला गांव में नशा आम मिलता है। इसको बंद कराया जाए। पुलिस द्वारा मृतक की लाश अपने कब्जे में लेकर कनुनी कार्रवाई शुरू कर दी।



