Punjab

नहीं बिक रहे शराब के ठेके; कैसे पूरा होगा टारगेट, अभी लक्ष्य से दूर है आबकारी विभाग

शिमला-कांगड़ा में छुट्टी के दिन भी जारी रहा नीलामी का दौर, मंडी और कुल्लू के सभी ठेके नहीं बिके

शिमला, 31 मार्च- हिमाचल प्रदेश का आबकारी महकमा फिलहाल अपने टारगेट से काफी दूर है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति के तहत अब तक राज्य कर एवं आबकारी महकमा सभी जिलों में शराब ठेकों की नीलामी का काम पूरा नहीं कर पाया है। बताया जा रहा है कि रविवार के दिन भी शिमला और कांगड़ा जिले में शराब ठेकों की नीलामी का दौर जारी रहा, लेकिन फिर भी कई शराब ठेकों को नीलाम नहीं किया जा सका है। इसके साथ अभी मंडी और कुल्लू जिला में भी शराब ठेकों की नीलामी सभी क्षेत्रों में पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने सरकार के सामने जो टारगेट रखा था, वह फिलहाल पूरा नहीं हुआ है, जिसके लिए विभाग को और मशक्कत करनी पड़ेगीजानकारी के अनुसार इस साल की आबकारी नीति के तहत सरकार ने 200 से 250 करोड़ रुपए तक का इजाफा करने का टारगेट दिया है। पिछले साल 2600 करोड़ के आसपास का राजस्व जुटाने का दावा किया जा रहा है, जिसके बाद सरकार ने नई नीति के तहत आबकारी विभाग में को 2850 करोड़ रुपए तक राजस्व जुटाने का लक्ष्य दिया है, मगर अभी तक यह लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। कई स्थानों पर जिस तरह की उम्मीद थी कि वहां शराब ठेकों की नीलामी ज्यादा रेट में हो जाएगी, लेकिन वहां वैसा नहीं हो पाया, जिससे भी विभाग को झटका लगा है। वहीं, चार जिलों से अभी नीलामी का दौर जारी है, जो सबसे बड़े इलाके हैं। इनमें शिमला जिला में अब तक शराब ठेकों की नीलामी का दौर पूरा नहीं हो पाया है, जहां पर रविवार को भी एक बार छुट्टी के दिन ऑक्शन रखी गई थी और शराब ठेकों की नीलामी के लिए प्रक्रिया जारी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button